About Me

My photo
mumbai, maharashtra, India
मिटटी का तन, मस्ती का मन, क्षण भर जीवन ...मेरा परिचय !!! :- हरिवंश राय बच्चन

Monday, June 25, 2012


राजस्थान से मेरी सम्मानित कवियित्री/लेखिका मित्र 'श्री मति रजनी  भरद्वाज' जी की लिखी एक कविता पढ़ने का मौका मिला.. कविता सिंधु और नदी के नोक-झोंक भरे संवाद पर आधारित है जिसका  कवियित्री ने बहुत सजीव और रोचक  चित्रण किया है... कविता पढते हुए  सिंधु की तरफ से उसका पक्ष रखने को को मैं उत्साहित हो उठा और एक कविता लिख डाली...

मित्रों, यहाँ मैं वो दोनों कवितायेँ आपके सामने रखना चाहता हूँ... आशा है आप पढ़ कर आनंदित होंगे...


                क्यों ना कर सकी





स्व की विशालता

के गर्वीले

गुमान में भरे

बेपरवाह

उन्मुक्त

ठठा कर

गर्जन तर्जन करते

सागर को

एकटक

अपलक

तकती

तरिणी का

मन तट

रेतीला हो गया

अनायास ही

पूछ बैठी

सागर से सवाल

"उड़ेलती रही

मीठी शीतल रसधार

तुम में

भरती रही

तुम्हारे अंतस को

अपने सहज मीठे

जल से

देती रही

मन का सरल

स्निग्ध उजलापन

समा कर

तुम में

अपनी निज की

सम्पूर्णता को

फिर भी

क्यों ना

कर सकी

तुम्हारे खार को कम"

:- रजनी भारद्वाज









कोई तो महादेव बनेगा




जलधि का उत्तर कुछ ऐसा होगा शायद... मैं उसकी वाणी को शब्द देने की कोशिश कर रहा हूँ ...

सिंधु मंद मंद मुस्काया
आती-जाती लहरों के शोर में
धीरे से नदिया के कान में बुदबुदाया
ओ प्रेयसी...
ये खारापन कहाँ मेरा है !!!

मिठास नहीं मेरी नियति
कलकल करती
चंचला सी इठलाती जो तुम और तुम्हारी कई सखिया आती हैं
धरा का सारा ज़हर चूस
बुहार-बटोर
योगी का अभिशाप
पतितों का पाप
दंभ- घृणा-लोभ-कपट
इर्ष्या-द्वेष माया झपट
अपने संग लाती हैं –

चेहरे पर लंबे सफर की थकान लिए
क्लांत-मलिन आँचल ओढ़े
जब मेरे दरवाज़े देती हो दस्तक
तो मैं होता हूँ तुम्हारी करुना देख नतमस्तक
विव्हल हो करता तेरा आलिगन
आह्लादित
चुम्बित-प्रतिचुम्बित
पी लेता हूँ तेरा खारापन !!!

फिर से होकर तुम
निर्मल-निर्भार
सुन सूर्य की पुकार
वाष्पित हो निकल पड़ती हो सफर पर हर बार !!
पर नहीं मुझे कोई मलाल
अमृत की सबको दरकार
विष कौन लेगा ???
देवताओ के समुद्र मंथन में
कोई तो महादेव बनेगा !!!


:- प्रशांत कुमार

Thursday, April 26, 2012

शेरो-शायरी


अरमानो का सावन रह रह घुमड़ता है मन के आँगन में,
और उनकी बाहों में एक मौसम बीत जाता है ||

उनके बालों की खुशबू अब भी बाक़ी है मेरी सांसो में ,
सारी रात मेरा सपना महकता रहा ||